punjab me ghumne ki jagah – पंजाब भारत का एक प्रमुख राज्य जो भारत के पश्चिमी भाग में बसा हुआ है पंजाब अपनी समृद्ध संस्कृति विरासत और कृषि उद्योग के लिए जाना जाता है पंजाब में सबसे ज्यादा खेती की जाती है पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ है और पंजाब में काफी बड़े-बड़े शहर हैं यह शहर अपनी संस्कृति और विरासत के लिए जाना जाता है पंजाब राज्य में ज्यादातर पंजाबी रहते हैं और यहां पर बोली जाने वाली भाषा भी पंजाबी है पंजाब की क्रिकेट टीम भी है इसके अलावा पंजाब में घूमने के लिए काफी कुछ है अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपके पंजाब में घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे और बताएंगे कि आप पंजाब में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं
1. अमृतसर – punjab me ghumne ki jagah
अमृतसर पंजाब का सबसे पवित्र ऐतिहासिक शहर है जिसे स्वर्ण मंदिर बाला शहर भी कहा जाता है यहां का माहौल भजन और संस्कृति हर किसी को रोमांचित कर देती है अमृतसर को शिख धर्म का केंद्र और भारतीय इतिहास में भी इसका बड़ा योगदान रहा है स्वर्ण मंदिर जिसे ज्यादातर लोग गोल्डन टेंपल के नाम से जानते हैं सिख धर्म का सबसे पवित्र गुरुद्वारा है यहां पर आपको सरोवर के बीचों-बीच मंदिर देखने को मिलता है जो 24 घंटे खुला रहता है और यहां का भंडारा 24 घंटे चलता रहता है जिसमें लाखों लोग रोज भोजन करते हैं वहीं पास में आपको भारत पाकिस्तान का बॉर्डर देखने को मिलता है जहां पर सेना के जवान सेरोमनी करते हैं 1919 का ऐतिहासिक जलीय बाला बाग़ जहां जनरल डायर ने भारत के स्वतंत्रता सेनानियों पर गोली चलवाई थी वह आपको अमृतसर में देखने को मिलता है अमृतसर में खाने के लिए आपको पंजाब का प्रसिद्ध छोले मक्खन वाली लस्सी मक्के की रोटी सरसों सरसों का साग देखने को मिलता है अगर आप पंजाब घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको अमृतसर घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
2. चंडीगढ़ – punjab me ghumne ki jagah
चंडीगढ़ भारत का पहला प्लान करके बनाया गया शहर है जिसे प्रसिद्ध फ्रेंच आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया है यह पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी है लेकिन खुद एक केंद्र शासित प्रदेश है चंडीगढ़ साफ़ सुथरी सड़कों सुंदर गार्डन और मॉडर्न आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है अगर आप पंजाब घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको चंडीगढ़ घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए चंडीगढ़ का खाना काफी ज्यादा प्रशिद है और चंडीगढ़ काफी तेजी से विकास करने वाले शहरों में भी टॉप टेन में आता है यह शहर देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है अगर आप पंजाब जा रहे हैं तो आपको पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. लुधियाना – punjab me ghumne ki jagah
लुधियाना पंजाब का सबसे बड़ा औद्योगिक रूप से विकशित शहर है इस शहर भारत का मैनचेस्टर भी कहा जाता है क्योंकि यह टेक्सटाइल और साइकिल इंडस्ट्री का बोलबाला है लेकिन लुधियाना सिर्फ कारोबार का शहर नहीं है बल्कि यहां घूमने खान और शॉपिंग के लिए भी बहुत कुछ है पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और म्यूजियम जहां ग्रामीण पंजाब की झलक देखने को मिलती है इसके अलावा गुरुद्वारा निवारण साहिब भी आपको यहीं पर देखने को मिलता है हाईटेक वाइल्ड पार्क भी आपको यहीं पर देखने को मिलता है यहां पर आपको पारंपरिक पंजाबी कपड़े और जूती भी देखने को मिलती है यहां पर आपको हर तरह के सस्ते और फैंसी सामान देखने के लिए मिल जाएंगे अगर आप पंजाब घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
4. जालंधर – punjab me ghumne ki jagah
जालंधर पंजाब का एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से संबंधित शहर है यह शहर संस्कृति परंपरा का बेहतरीन मेल है जहां प्राचीन मंदिर हैं वहीं दूसरी ओर शॉपिंग मॉल और एडवेंचर पार्क भी है इसे स्पोर्ट्स गुड्स कैपिटल ऑफ इंडिया भी कहा जाता है जालंधर में घूमने के लिए आपको बहुत कुछ मिल जाएंगे यहां पर आपको 200 साल पुराना मां दुर्गा को समर्पित दुर्गा मंदिर देखने को मिलता है पास में ही एक शांत तालाब और छोटे-छोटे मंदिर भी देखने को मिलते हैं और भी आपको जालंधर में बहुत कुछ देखने के लिए मिल जाएगा अगर आप जालंधर जा रहे हैं तो आपके यहां के बाजार जरूर जाने चाहिए जिसमें आपको पंजाबी जूती फुलकारी दुपट्टे और पारंपरिक कपड़े देखने को मिलते हैं पंजाबी खाने का स्वाद लेना है तो आपको इस जगह पर जाकर लोकल खाने को जरूर ट्राई करना चाहिए
5. भटिंडा – punjab me ghumne ki jagah
भटिंडा पंजाब का एक ऐतिहासिक और औद्योगिक शहर है जिसे पंजाब की शक्ति नगरी भी कहा जाता है यह पंजाब के सबसे पुराने शहरों में से एक है और यहां का इतिहास 3000 साल पुराना माना जाता है भटिंडा में किले गुरुद्वारा झीले और कई सारे थर्मल प्लांट भी हैं भटिंडा में घूमने के लिए काफी कुछ है जिनमें किला मुबारक जो लगभग 1900 साल पुराना है जहां रजिया सुल्तान को कैद किया गया था इसके अलावा तकिया वाला गुरुद्वारा भी आपके यहां पर देखने को मिलता है अगर आप पंजाब जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए अभी जरूर जाना चाहिए
पंजाब में घूमने की जगह
पंजाब घूमने के लिए आप अक्टूबर से मार्च के बीच जा सकते हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी ज्यादा ठंडा रहता है और घूमने के लिए काफी अच्छा माना जाता है सर्दी के समय में यहां का टेंपरेचर 5 से 25 डिग्री के बीच रहता है जबकि बरसात में आपको चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती है अगर आप बरसात में भी याह जाते हैं तब भी आपको काफी मजा आने वाला है लेकिन आप गर्मी के मौसम में पंजाब घूमने के लिए ना जाए तो आपके लिए अच्छा होगा क्योंकि गर्मी के मौसम में याह गर्मी काफी रहती है और टेंपरेचर 25 से 45 डिग्री तक रहता है आप सर्दी और बरसात के मौसम में पंजाब घूमने के लिए जाएं और पंजाब में बैसाखी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है जो फरवरी के एन्ड और मार्च के स्टार्टिंग में मनाया जाता है
निष्कर्ष – punjab me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको पंजाब के बारे में बताया पंजाब कैसा राज्य पंजाब में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और पंजाब घूमने के लिए हमें कब जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम पंजाब में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल punjab me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- tripura me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
- nagaland me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
- maharashtra me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
- kerala me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
- karnataka me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena







