Bhilwara Me Ghumne Ki Jagah – भीलवाड़ा घूमने की 7 बेहतरीन जगहें

By Lakshay Meena

Date:

174 views

Bhilwara Me Ghumne Ki Jagah

राजस्थान का टेक्सटाइल सिटी कहे जाने वाला भीलवाड़ा सिर्फ बिजनेस के लिए ही पॉपुलर नहीं है बल्कि यहां पर आपको ऐतिहासिक धार्मिक और प्राकृतिक सभी प्रकार की चीज देखने के लिए मिलते हैं अगर आप राजस्थान में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भीलवाड़ा को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए यहां पर आपको काफी प्रसिद्ध मंदिर झीले और किले देखने के लिए मिलते हैं यह एक परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है अगर आप भीलवाड़ा में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप हमारे आर्टिकल Bhilwara Me Ghumne Ki Jagah को आगे तक जरूर पड़े ।


🕍 1. हरी देव मंदिर (Harni Mahadev Temple)

यह मंदिर एक सुंदर पहाड़ी पर बना हुआ है और यह मंदिर भगवान शंकर को समर्पित है शिवरात्रि के मौके पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं मंदिर के पास ही शहर का खूबसूरत व्यू दिखाई देता है और सावन के महीने में भी बड़ी संख्या में भक्त यहाँ  पूजा करने के लिए आते हैं अगर आप भीलवाड़ा जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए तभी जाना चाहिए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

🏰 2. मंदलगढ़ किला (Mandalgarh Fort)

राजस्थान के सबसे पुराने किले में से एक-एक किला चित्तौड़गढ़ मांडलगढ़ है यह सबसे ज्यादा ऐतिहासिक किला माना जाता है किले से आसपास की अरावली पर्वतमाला का शानदार व्यू दिखाई देता है यह किला भीलवाड़ा से 54 किलोमीटर की दूरी पर देखने के लिए मिलता है


🌊 3. मेजा डैम (Meja Dam)

भीलवाड़ा के सबसे पसंदीदा पिकनिक में से एक माना जाता है मानसून के मौसम में यहां कभी ज्यादा खूबसूरत लगता है और यह भीलवाड़ा से 20 किलोमीटर की दूरी पर है और बड़ी संख्या में लोग यहां पर पिकनिक मानाने के लिए आते हैं


🕉️ 4. त्रिपुरा सुंदरी मंदिर (Tripura Sundari Temple)

यह मंदिर त्रिपुरा सुंदरी को समर्पित  हैं और यहां का वातावरण काफी ज्यादा शांतिपूर्ण माना जाता है नवरात्रि के दौरान यहाँ विशेष मेले का आयोजन किया जाता है और बीजीएस बोर्ड भीलवाड़ा में यह जगह देखने के लिए मिलती है


🕊️ 5. मेवाड़ क्षेत्रीय म्यूजियम (Mewar Regional Museum)

हिस्ट्री प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है यहां मेवाड़ के इतिहास संस्कृति और युद्धों की अनोखी चीज देखी जा सकती है यह म्यूजियम काफी ज्यादा पुरानी चीज रखने के लिए भी जाना जाता है बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां पर घूमने के लिए जाते हैं।


🌅 6. गंगापुर झील (Gangapur Lake)

अगर आप भीलवाड़ा में नेचर का मजा लेना चाहते हैं तो आपको गंगापुर जय घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह झील  एक शानदार जगह है यहां वोटिंग का आनंद भी लिया जा सकता है गंगापुर झील काफी ज्यादा पॉपुलर है पिकनिक मनाने के लिए और फोटोग्राफी करने के लिए।


🌄 7. बागोरिया धाम (Bagoriya Dham)

यहां हर साल धार्मिक मेले का आयोजन किया जाता है और यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व दोनों के लिए जाना जाता है बागोरिया धाम एक अच्छी जगह है यहां पर पहुंचकर आपका एक्सपीरियंस काफी खास होने वाला है।


📅 Bhilwara Ghumne Ka Best Time

भीलवाड़ा घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच माना जाता है क्योंकि इस समय मौसम काफी ज्यादा खूबसूरत रहता है और ट्रैवलिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है अगर आप मानसून प्रेमी है तो आपको जुलाई से लेकर अक्टूबर के बीच घूमने के लिए जाना चाहिए क्योंकि इस समय बारिश होती है और चारों तरफ हरियाली देखने के लिए मिलती है लेकिन आपको गर्मी में यहां  जाने से बचना चाहिए क्योंकि यहां पर भीषण गर्मी पड़ती है जिससे आपको काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


🚗 Bhilwara Kaise Pahuche

भीलवाड़ा पहुंचने के लिए आपको सभी प्रकार के ऑप्शन देखने के लिए मिलते हैं अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं तो आपको भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन भारत के सभी बड़े शहरों के रेलवे से कनेक्ट है वही अगर आप रोड से जा रहे हैं तो आपको जयपुर टू अजमेर से लगातार बसे मिल जाती है या आप खुद के बाहन से भी यहां पर जा सकते हैं अगर आप हवाई सफर करना चाहते हैं तो आपको सबसे करीबी एयरपोर्ट उदयपुर पड़ता है जो लगभग 150 किलोमीटर पड़ता है अगर आप जयपुर उतरते हैं तो वहां से भीलवाड़ा आपको 250 किलोमीटर पड़ता है

  • रेल द्वारा: भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन से भारत के सभी प्रमुख शहर जुड़े हुए हैं।
  • सड़क मार्ग: जयपुर, उदयपुर और अजमेर से लगातार बस सर्विस उपलब्ध हैं।
  • हवाई मार्ग: निकटतम एयरपोर्ट उदयपुर (150 किमी) और जयपुर (250 किमी) है।

🔗 पास के घूमने लायक जगह

अगर आप भीलवाड़ा के आसपास और जगहें घूमना चाहते हैं तो ये आर्टिकल्स देखें:


🏁 निष्कर्ष

भीलवाड़ा में घूमने के लिए आपको मंदिर और  ऐतिहासिक जगह सब कुछ मिल जाती है अगर आप राजस्थान के ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो आपको भीलवाड़ा को अपनी ट्रेवल लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए अगर आप भीड़भाड़ से परेशान हो गए हैं भीलवाड़ा आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट डेस्टिनेशन होने वाला है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ते हैं तो आपको Bhilwara Me Ghumne Ki Jagah  में जानकारी हिंदी में मिल गई होगी

Related Posts

Lakshay Meena

LAKSHAY Meena is a travel blogger and founder of travellpe.online, passionate about exploring hidden gems and sharing travel tips to help others plan memorable trips across India.

Leave a Comment