bihar me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena

By Lakshay Meena

Date:

183 views

bihar me ghumne ki jagah

bihar me ghumne ki jagah – बिहार भारत के पूर्वी में स्थित ऐतिहासिक सांस्कृतिक राज्य है जो अपनी प्राचीन विरासत धार्मिक स्थलों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है यदि आप भारत की संस्कृति इतिहास और धार्मिकता को करीब से देखना चाहते हैं तो आप बिहार घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि बिहार एक बेहतरीन जगह है अगर आप बिहार घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको bihar me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

1. बोधगया (Bodh Gaya) – bihar ke aas paas ghumne ki jagah

बोधगया बिहार राज्य के गया जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान है जो बौद्ध धर्म के मानने वालों के लिए काफी विशेष महत्व रखता है यह वही स्थान है जहां भगवान गौतम बुद्ध ने बोदी वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त किया था जिससे उन्हें बुद्ध की उपाधि मिली थी बोधगया अगर आप जाते हैं तो आपको वहां पर महाबोधि मंदिर परिषद देखने को मिलता है और इस मंदिर परिसर में आपको बोधि वृक्ष भी देखने को मिलता है जिस वृक्ष के नीचे भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी यहां पर विभिन्न देशों के मठ और मंदिर भी है जिनमें थाईलैंड जापान भूटान तिब्बत आदि देशों के मठ और मंदिर शामिल है जो उनकी वास्तु कला और संस्कृति को दर्शाते हैं 5 अप्रैल 2025 को बोधगया में भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम का सातवां वार्षिक परीक्षा समारोह आयोजन किया जा रहा है जिसमें 471 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी अगर आप बिहार घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको बोध गया घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

2. नालंदा (Nalanda) – bihar m ghumne ki jagah

अगर आप बिहार घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको नालंदा घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए नालंदा भारत का और दुनिया का पहला ऐसा विश्वविद्यालय था जहां पर विद्यार्थी और शिक्षक रहकर पढ़ाई किया करते थे नालंदा विश्वविद्यालय में लगभग 200 शिक्षक थे जो अलग-अलग भाषा और विषय पर शिक्षा दिया करते थे लेकिन बख्तियार खिलजी ने नालंदा को आग के हवाले कर दिया जिसके कारण सारा नालंदा विश्वविद्यालय जल गया लेकिन 2010 में भारतीय संसद में एक अधिनियम द्वारा नए नालंदा विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का प्रतीक है उसका उद्देश्य प्राचीन नालंदा की विद्या परंपरा को पुनः जीवित करना है अगर आप बिहार घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको नालंदा घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए नालंदा एक ऐसी जगह है जिसका वर्णन आपको प्राचीन काल में भी देखने को मिलता है

3. पटना (Patna) – ghumne ki jagah in bihar

अगर आप बिहार घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको पटना घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए पटना बिहार राज्य की राजधानी है और यह गंगा नदी के दक्षिणी तट पर स्थित है पटना में घूमने के लिए आपको कई सारे टूरिस्ट प्लेस और धार्मिक जगह भी देखने के लिए मिल जाएगी जिनमें महावीर मंदिर शामिल है पटना जंक्शन के पास ही यह मंदिर भगवान को समर्पित है और भक्तों के बीच पॉपुलर है इसके अलावा बुद्ध स्मृति पार्क भी आपको पटना में देखने को मिल जाएगा इसके अलावा दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जन्म स्थल भी पटना को कहा जाता है पटना को प्राचीन काल में पाटिल पुत्र भी कहा जाता था अगर आप पटना जाते हैं तो आपको और भी बहुत कुछ यहां पर देखने के लिए मिल जाएगा पटना काफी प्राचीन शहर है और इसका वर्णन आपको प्राचीन काल में भी देखने को मिलता है पटना मगध राज्य की राजधानी हुआ करती थी लेकिन अभी बिहार राज्य की राजधानी है

4. सासाराम – bihar mein ghumne ki jagah

सासाराम बिहार राज्य के रोहतक जिले में स्थित है सासाराम सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर है यह शहर अपनी ऐतिहासिक सांस्कृतिक और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है सासाराम दक्षिण पश्चिम बिहार में स्थित है यहां पर आपको बहुत कुछ घूमने के लिए मिल जाएगा जिनमें रोहतासगढ़ का किला है जो सासाराम से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर है इसके अलावा यहां पर शिव मंदिर भी देखने को मिलता है और बहुत- सारे  जैन स्थल आपको पास में ही देखने के लिए मिल जाएंगे अगर आप बिहार घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको सासाराम घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए और बड़ी संख्या में टूरिस्ट यह  घूमने के लिए जाते हैं

5. गया (Gaya) – bihar ghumne ki jagah

अगर आप बिहार घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको गया जी जाना चाइये हिन्दू धर्म में  ऐसी मानता है कि जो भी व्यक्ति अपने पिता का यहां पर जाकर पिंडदान करता है उनके पिता को मोक्ष की प्राप्ति होती है इस वजह से साल में कुछ समय के लिए लोग यहां पर पिंड दान करने के लिए जाते हैं अगर आप भी बिहार जा रहे हैं तो आपको गया जी देखने के लिए जरूर जाना चाहिए गया जी बिहार का काफी फेमस प्लेस है और उसके पास ही आपको बोध गया देखने के लिए मिल जाएगा

बिहार घूमने के लिए कब जाएं – bihar me ghumne ki jagah

अगर आप बिहार घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप अक्टूबर से मार्च के बीच बिहार घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है इसके अलावा बारिश के मौसम में भी बिहार घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि बरसात के मौसम में भी मौसम काफी अच्छा रहता है लेकिन आप गर्मी में यहां जाने से बच सकते हैं क्योंकि गर्मी में यहां का मौसम काफी खराब होता है और गर्मी काफी ज्यादा पड़ती है जिसके कारण आपको घूमने में बिल्कुल मजा नहीं आएगा

निष्कर्ष  – bihar me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बिहार के बारे में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप बिहार में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल bihar me ghumne ki jagah कैसा लगा

Related Posts

Lakshay Meena

LAKSHAY Meena is a travel blogger and founder of travellpe.online, passionate about exploring hidden gems and sharing travel tips to help others plan memorable trips across India.

Leave a Comment