chhattisgarh me ghumne ki jagah – छत्तीसगढ़ भारत का एक राज्य है इस राज्य का गठन 1 नवंबर सन 2000 को हुआ था यह भारत का 26 बा राज्य बना था पहले यह मध्य प्रदेश के अंतर्गत आता था लेकिन बाद में इसे एक अलग राज बना दिया गया जिसे पहचान दी गई छत्तीसगढ़ के नाम से छत्तीसगढ़ में आपको 33 जिला देखने को मिलती है एवं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश का पाठ हुआ करता था जिसकी वजह से इसमें भी मध्य प्रदेश की तरह बड़ी संख्या में जंगल मौजूद है तो आप मध्य प्रदेश के छोटे भाई छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहे आपको chhattisgarh me ghumne ki जगह संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
1. डोंगरगढ़ (Dongargarh)
छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको डोंगरगढ़ घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए डोंगर गढ़ प्राचीन धार्मिक स्थान है जो मां बमलेश्वरी देवी के लिए प्रसिद्ध है यह स्थान आपको रायपुर से 106 किलोमीटर दूर नंद गांव के पास में देखने को मिलता है यहां पर आपको 1600 फीट ऊंची पहाड़ी पर माता बगुला मुखी का मंदिर देखने को मिलता है जिन्हें बमलेश्वरी के रूप में पूजा जाता है मंदिर पर पहुंचने के लिए आपको 1100 सीढ़ियां चढ़नी होती है इस मंदिर का इतिहास भी पुराना रहा है और इस मंदिर को लगभग 2000 वर्ष पुराना बताया जाता है राजा वीर सिंह ने संतान प्राप्ति की इच्छा से शिवजी और मां दुर्गा की उपशना की थी जिसके फल स्वरूप उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई थी इसके उपलक्ष में उन्होंने इस मंदिर का निर्माण करवाया था अगर आपछत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
2. सिरपुर (Sirpur)
सिरपुर जिसे प्राचीन काल में श्रीपुर के नाम से जाना जाता था यह छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले में महानदी के तट पर स्थित के ऐतिहासिक स्थल है जो अपनी संस्कृति धार्मिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है यहां पर आपको कई सारे मंदिर देखने को मिलते हैं अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं और आप प्रकृति प्रेमियों और आप इतिहास को जानना चाहते हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह आठवीं शताब्दी के दौरान कौशल की राजधानी हुआ करता था यह स्थान हिंदू धर्म – बोद्ध जैन धर्म के संगम के रूप में अभी काफी विकसित है अगर आप छत्तीसगढ़ जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
3. खैरागढ़ (Khairagarh) – chhattisgarh me ghumne ki jagah
खैरागढ़ छत्तीसगढ़ राज्य के गांधी जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण नगर है यह नगर अपनी समृद्ध संस्कृति विरासत के लिए प्रसिद्ध है खैरागढ़ का इतिहास नागवंशी राजाओं से जुड़ा हुआ है यह नगर पिपरिया नदियों के संगम पर स्थित है शासन के दौरान यह एक रियासत थी और 1898 में इसके राजा शासन को राजा की उपाधि दी जाती थी खैरागढ़ को संगीत नगरी के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यहां 1956 में राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह और रानी पद्मावती द्वारा एशिया के पहले कला और संगीत विश्वविद्यालय इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
4. मैत्री बाग (Maitri Bagh), भिलाई
छत्तीसगढ़ में आप घूमने के लिए मैत्री बाग़ भी जा सकती है जिसे फ्रेंडशिप गार्डन के नाम से भी जाना जाता है यह छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित एक पापुलर टूरिस्ट प्लेस है यह जगह भारत और सोवियत संघ के बीच मित्रता के प्रीतिक के रूप में 1972 में बनाई गई थी भिलाई स्टील द्वारा इस जगह का रखरखाप किया जाता है यहां पर आपको चिड़ियाघर देखने को मिलता है मिनी ट्रेन और भी बहुत कुछ देखने के लिए मिलता है अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं और आप एक अच्छी जगह देखना चाहते हैं तो आप इस जगह पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं
5. Kanger Valley National Park – chhattisgarh me ghumne ki jagah
कांगेर नेशनल पार्क छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए एक अच्छी जगह है यह नेशनल पार्क है यहां पर आपको सभी प्रकार के जीव जंतु देखने के लिए मिल जाएंगे वैसे तो सारा छत्तीसगढ़ पहाड़ों से गिरा हुआ है लेकिन उसमें आपको 200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ राष्ट्रीय उद्यान भी देखने को मिलता है इसकी स्थापना सन 1982 में की गई थी यह चारों तरफ से हरे भरे जंगल सुंदर पेड़ और में गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है इस जगह का नाम कांगेर नदी के नाम पर रखा गया है अगर आप ट्रैकिंग फोटोग्राफी और पिकनिक मानाने के शौकीन है तो आपको यह जगह घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए इस जगह को विश्ब हेरिटेज साइट का दर्जा भी प्राप्त है अगर आप छत्तीसगढ़ जा रहे हैं तो आप यह जगह भी देख सकते हैं
छत्तीसगढ़ घूमने के लिए कब जाएं – chhattisgarh me ghumne ki jagah
छत्तीसगढ़ घूमने के लिए आप वैसे तो किसी भी महीने जा सकते हैं लेकिन बारिश का मौसम और सर्दियों का मौसम छत्तीसगढ़ घूमने के लिए काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है बारिश में बारिश होती है रहती है जिसके कारण आपको अच्छा काफी माहौल देखने को मिलता है इसके अलावा सर्दी में भी मौसम काफी अच्छा रहता है ना ही ज्यादा गर्मी रहती है और न ही सर्दी रहती है इसकी वजह से भी यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है अगर आप छत्तीसगढ़ जा रहे हैं तो बरसात और सर्दी के मौसम में जा सकते हैं लेकिन गर्मी के मौसम में यहां का टेंपरेचर 45 डिग्री तक जाता है जिससे टूरिस्ट को घूमने में काफी ज्यादा परेशानी होती है इसलिए आप गर्मी के मौसम में जाने से यहां बच सकते हैं
निष्कर्ष – chhattisgarh me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको chhattisgarh me ghumne ki jagah के बारे में बताया छत्तीसगढ़ एक कैसा राज्य है छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और हमें छत्तीसगढ़ घूमने के लिए कौन से मौसम में जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल chhattisgarh me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- assam me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
- arunachal pradesh me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
- andhra pradesh me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
- mp me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
- bihar me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena







