goa ghumne ki jagah – गोवा भारत का एक बहुत ही पापुलर टूरिस्ट प्लेस है जो अपनी सुंदर समुद्री तटो नाइटलाइफ पुर्तगाली वस्तु कला और कई सारे प्रसिद्ध चर्च के लिए भी प्रसिद्ध है गोवा भारत के पश्चिमी तट पर बसा हुआ है यह अरब सागर के किनारे हैं गोवा की राजधानी पणजी है गोवा का सबसे बड़ा शहर वास्कोडिगामा है गोवा में आपको हिंदी अंग्रेजी भाषा बोलते हुए लोग मिल जाएंगे यहां का मुख्य धर्म हिंदू और ईसाई है यहां पर कई सारे प्रसिद्ध बीच घूमने के लिए मिल जाएंगे गोवा घूमने के लिए प्रति वर्ष करोड़ों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं गोवा टूरिस्ट की दृष्टि से सबसे प्रसिद्ध भारत का राज्य है अगर आप घूमने के शौकीन है और आप एक ऐसा राज्य घूमना चाहते हैं जिसमें आपको देश से ज्यादा विदेश के टूरिस्ट देखने को मिलते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको goa ghumne ki jagah के बारे में सारी जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराएंगे
1. बागा बीच – goa m ghumne ki jagah
अगर आप गोवा में किसी भी बीच पर जाते हैं तो उन सब बीच में सबसे ज्यादा फेमस गोवा का बागा बीच है जो अपनी जीवंत लाइफस्टाइल समुद्री नजरों के लिए प्रसिद्ध है यह समुद्र तट के दो और बीचो के पास स्थित है यह गोवा की राजधानी पणजी जी से लगभग 16 किलोमीटर दूर है यहां पर आप समुद्र में पैदा सेलिंग जेट स्कीइंग वगैरह कर सकते हैं यहां की नाइटलाइफ काफी ज्यादा प्रशिद है जिसमें टाइटोस और मुंबई जैसे क्लब शामिल है यहां टूरिस्ट नाच गाना करते रहते हैं समुद्र तट से डॉल्फिन देखने के लिए आप वोट की यात्रा भी कर सकते हैं जो टूरिस्ट के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है अगर आप गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह भी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए या इस बीच पर घूमने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं और गोवा का यह सबसे महंगा और सबसे प्रसिद्ध बीच है
2. कैंडोलिम बीच – ghumne ki jagah in goa
कंडोलिम बीच गोवा के उत्तरी भाग में स्थित एक शांत और सुंदर समुद्री बीच है जो अपनी स्वच्छ पानी और शांत वातावरण के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यह बीच पणजी से लगभग 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित है और केलंगुट के बीच दक्षिण में स्थित है अगर आप यहां पर जाते हैं तो आप कई सारे वाटर स्पोर्ट का मजा भी ले सकते हैं जैसे पहले सेलिंग जेट स्कीइंग और आप समुद्र में नाह भी सकते हैं यहां की नाइटलाइफ काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और समुद्र यह पर काफी ज्यादा शांत रहता है यहां पर आपको कई सारे क्लब देखने को मिलते हैं अगर आप गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
3. अंजुना बीच – goa mein ghumne ki jagah
अंजना बीच गोवा के उत्तर भाग में स्थित एक प्रसिद्ध समुद्री बीच है जो अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है और यहां की नाइट लाइफस्टाइल भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यहां पर प्रति वीक मार्केट लगता है यह पणजी की से लगभग 18 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है वीकली मार्केट बुधवार को आयोजित किया जाता है जिसमें आपको हाथ से बने कई सारे कपड़े आभूषण देखने को मिलते हैं यहीं पर आपको चपोरा किला भी देखने को मिलता है अगर आप गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए इस जगह को देखने के लिए प्रति वर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं
4. अगुआड़ा किला – goa ghumne ki jagah
अगुआड़ा किला गोवा के उत्तर भाग में बीच के पास स्थित है यह एक ऐतिहासिक किला है यह किला अरब सागर के किनारे पर बसा हुआ है अगुआड़ा किला का निर्माण 1609 से 1612 के बीच पुर्तगालियों ने किया था इसका उद्देश्य दुश्मनों से रक्षा करना था यह जहाज को मीठा पानी उपलब्ध करता था अगुआड़ा नाम पुर्तगाली शब्द पानी से लिया गया है क्योंकि यहां मीठे पानी का झरना था भारत का सबसे पुराना लाइट हाउस यहीं पर है जो पहले नागरिकों को रास्ता दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है किले में लगे पुराने तोप और मोती दीवारे इसकी सैन्य ताकत को दर्शाते हैं यहां से समुद्र का खूबसूरत नजारा भी आप देख सकते हैं गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 15 किलोमीटर दूर है अगर आप गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जानी चाहिए
5. गोवा का नाइटलाइफ़ और बीच पार्टीज़
गोवा केवल अपने खूबसूरत समुद्री तट और इतिहास के लिए ही नहीं बल्कि अपने लाइट नाइट लाइट और बीच पार्टी के लिए भी दुनिया बाद में प्रशिद है अगर आप मस्ती संगीत डांस और शानदार नाईट लाइफ के दीवाने हैं तो गोवा आपके लिए किसी सपने से कम नहीं है अंजुना बीच यहां पर आपको म्यूजिक फेस्टिवल देखने के लिए मिल जाएगी और नाइट पार्टी भी यहां पर होती है इसके अलावा साउंड शॉप गोवा ईडीएम ट्रेंस हिप आपको गोवा लोक संगीत तक सब कुछ सुनाने के लिए आपको यहां पर मिल जाएगा अगर आप गोवा जाते हैं तो आपके यहां घूमने के लिए अभी जरूर जाना चाहिए
गोवा घूमने कब जाएं – goa ghumne ki jagah
गोवा घूमने के लिए आप वैसे तो साल के 12 महीने में भी जा सकते हैं लेकिन गोवा घूमने के लिए सर्दी का मौसम काफी अच्छा रहता है क्योंकि इस समय यहां पर टेंपरेचर 20 से 30 डिग्री के बीच रहता है और घूमने में आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है इसके अलावा आप बरसात में भी गोवा घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि इस समय भी यहां पर बारिश होती है और मौसम अच्छा रहता है लेकिन आप गर्मी में गोवा घूमने जाने से बच सकते हैं
निष्कर्ष – goa ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको गोवा घूमने के बारे में बताया है कि गोवा कैसा राज्य है गोवा घूमने के लिए कब जाना चाहिए और गोवा में घूमने के लिए क्या-क्या प्रसिद्ध है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि गोवा घूमने की जगह कौन-कौन सी है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल goa ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- chhattisgarh me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
- assam me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
- arunachal pradesh me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
- andhra pradesh me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena
- mp me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena







