rajasthan me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena

By Lakshay Meena

Date:

191 views

rajasthan me ghumne ki jagah

rajasthan me ghumne ki jagah – राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है  क्षेत्रफल के हिसाब से पश्चिम भारत में स्थित है यह अपनी समृद्धि संस्कृति इतिहास और रंग-बिरंगे टूरिस्ट प्लेस के लिए जान जाता है राजस्थान भारत के उत्तर पश्चिम में बसा हुआ है और आपको राजस्थान में थार मरुस्थल का बड़ा हिस्सा देखने को मिलता है राजस्थान का इतिहास राजपूत से जुड़ा है जिन्होंने यहां कई शक्तिशाली किले और शहर  स्थापित की जैसे मेवाड़ मारवाड़ जयपुर बीकानेर आदि यहां के किले और महल राजपूत सेली को दर्शाते हैं ब्रिटिश काल में यहां कई रियासत थी जो 1947 में स्वतंत्रता के बाद भारत में विलय हो गई राजस्थान में घूमने के लिए काफी टूरिस्ट आते हैं जैसे उदयपुर जयपुर जैसलमेर जोधपुर पुष्कर आदि राजिस्तान में काफी सारे त्यौहार मनाया जाते हैं दीपावली होली आदि अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको राजस्थान में घूमने से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे और बताएंगे आपके  rajasthan me ghumne ki jagah और राजस्थान में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह हैं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

1. जयपुर (गुलाबी नगरी) – rajasthan me ghumne ki jagah

जयपुर जिसे पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है राजस्थान की राजधानी और टूरिस्ट प्लेस है यह शहर अपनी संस्कृति भाषा महलो किलो और बाजारों के लिए प्रसिद्ध है अगर आप जयपुर घूमने के लिए जाते हैं तो आपको वहां पर आमेर किला मिलेगा आमेर किला राजपूत राज्यों द्वारा बनवाया गया था इसके अलावा हवा महल जिसे पहले शॉप विच के नाम से जाना जाता है यह पांच पंजिका इमारत 963 खिड़कियों के साथ बनी हुई है जो रानियां को बिना देखे बाहर देखने की सुविधा देती थी सिटी पैलेस जयपुर के केंद्र में स्थित यह महल  जल महल मानसागर झील के बीच स्थित यह महल एक शांत और खूबसूरत नजारा  प्रस्तुत करता है विशेष कर जब सूरज डूबता है अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको जयपुर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए जयपुर काफी खूबसूरत शहर है और जयपुर घूमने के लिए प्रति वर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं

2. उदयपुर (झीलों की नगरी) – rajasthan me ghumne ki jagah

उदयपुर जिसे जिलों की नगरी भी कहा जाता है अगर आप राजस्थान जा रहे हैं तो आपको उदयपुर जरूर जाना चाहिए उदयपुर को पूर्व का बैलेंस कहा जाता है राजस्थान का एक प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है यह शहर अपनी झीलों मेलो समृद्ध संस्कृति विरासत और खाने के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है अगर आप उदयपुर जाते हैं तो आपको काफी सारे टूरिस्ट प्लेस उदयपुर में देखने को मिलते हैं जिनमें सिटी पैलेस काफी ज्यादा प्रसिद्ध है झील पिछोला भागवत की हवेली जिसे 18वीं शताब्दी में बनाया गया था सज्जनगढ़ फतेहगढ़ सागर झील जगदीश मंदिर जिसे 17 बी शताब्दी में बनाया गया है और  आपको उदयपुर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए उदयपुर राजस्थान का काफी प्रसिद्ध शहर है

3. जैसलमेर (स्वर्ण नगरी) – rajasthan me ghumne ki jagah

जैसलमेर जिसे सुयर्ण नगरी कहा जाता है राजस्थान के थार मरुस्थल में स्थित है यह ऐतिहासिक शहर है यह शहर अपनी हवेलियों और जीवन संस्कृति विरासत के लिए प्रसिद्ध है अगर आप राजस्थान जा रहे हैं तो आपको जैसलमेर जरूर जाना चाहिए जैसलमेर में आपको जैसलमेर किला देखने को मिलेगा जो 12वीं शताब्दी में बनाया गया यह बलुआ पत्थर से बना है और सूरज की रोशनी में सुनेरा प्रतीक होता है यह किला  अभी भी जीवित है जिसमें लोग निवास करते हैं इसके भीतर जैन मंदिर हवेलियां दुकान और रेस्टोरेंट है इसके अलावा आपको एक हवेली देखने को मिलेगी जिसे पांडवों की हवेली कहा जाता है इस हवेली को 19वीं शताब्दी में बनाया गया था जैसलमेर काफी खूबसूरत शहर है और यहां का पहनावा और खानपान काफी ज्यादा प्रसिद्ध है अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको जैसलमेर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

4. जोधपुर (नीली नगरी) – rajasthan me ghumne ki jagah

जोधपुर जिसे नीली नगरी कहा जाता है राजस्थान का एक प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है यह शहर अपनी ऐतिहासिक धरोहर किलो समृद्धि संस्कृति और स्वादिष्ट खाने के लिए जाना जाता है जोधपुर में आपको मेहरानगढ़ किला देखने को मिलता है जो जोधपुर का सबसे प्रसिद्ध किला है जो शहर के ऊपर स्थित है और शानदार वास्तुकला संग्रहालय और मेलों के लिए जाना जाता है उम्मेद भवन पैलेस यह महल अब एक लग्जरी होटल बन चुका है और भी आपको जोधपुर में घूमने के लिए बहुत कुछ मिल जाएगा अगर आप राजस्थान जाते हैं तो आपको राजस्थान का खूबसूरत शहर जोधपुर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

5. पुष्कर – rajasthan me ghumne ki jagah

पुष्कर राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित एक पवित्र सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्धि शहर माना जाता है यह शहर अपने धार्मिक स्थलों और वार्षिक पुष्कर मेले के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है पुष्कर में आपको दुनिया का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर देखने को मिलता है इसके अलावा उल्का झील 52 घाटों वाली सबसे पवित्र झील है पुष्कर मेला विश्व प्रसिद्ध पशु मेला आपको पुष्कर में देखने को मिलता है अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको पुष्कर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

राजस्थान घूमने के लिए कब जाएं – rajasthan me ghumne ki jagah

राजस्थान घूमने के लिए आप अक्टूबर से मार्च के बीच जाएं क्योंकि इस समय यहां का टेंपरेचर काफी ज्यादा ठंडा रहता है जिसके कारण घूमने में काफी ज्यादा मजा आता है इसके अलावा राजस्थान बरसात में जाने के लिए भी अच्छा माना जाता है वैसे तो राजस्थान में कम बारिश होती है आप राजस्थान बरसात और सर्दी में जाए गर्मी में राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ती है और कुछ क्षेत्रों में टेंपरेचर 45 से 50 डिग्री तक चला जाता है इसलिए आपको गर्मी के मौसम में राजस्थान घूमने के लिए नहीं जाना चाहिए

निष्कर्ष  – rajasthan me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको राजस्थान में घूमने के बारे में बताया राजस्थान कैसा राज्य है राजस्थान में घूमने के लिए क्या-क्या है और हमें राजस्थान घूमने के लिए कौन से मौसम में जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल राजस्थान में घूमने की जगह अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल rajasthan me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Lakshay Meena

LAKSHAY Meena is a travel blogger and founder of travellpe.online, passionate about exploring hidden gems and sharing travel tips to help others plan memorable trips across India.

Leave a Comment