मध्य प्रदेश का दिल कहे जाने वाले शिवपुरी प्राकृतिक सुंदरता ऐतिहासिक धार्मिक महत्व से भरा हुआ एक शांत और टूरिस्ट प्लेस है यह शहर कभी सिंधिया राज गर्ने का ग्रीष्मकालीन निवास स्थान हुआ करता था आज यहां टूरिस्ट के बीच अपनी हरियाली झीलों और वन्य जीवों के लिए यह जगह प्रसिद्ध है अगर आप भोपाल ग्वालियर में झांसी के आसपास घूमने की जगह ढूंढ रहे हैं तो उसे पूरी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट होने वाली है अगर आप हमारे आर्टिकल Shivpuri Me Ghumne Ki Jagah को आखिर तक पढ़ते हैं तो आपको सारी जानकारी घूमने से संबंधित मिल जाएगी।
🌿 1. माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park)
शिवपुरी का सबसे बड़ा पॉपुलर प्लेस माधव नेशनल पार्क है जो करीब 354 किलोमीटर में फैला हुआ है यह कभी ग्वालियर के महाराज का निजी शिकार भूमि हुआ करता था लेकिन अभी एक नेशनल पार्क बन चुका है यहां आपको काफी सारे चीतल सांभर नीलगाय तेंदुआ भालू आदि जानवर देखने के लिए मिलते हैं और कई सारे दुर्लभ प्रजाति के पक्षी भी यहां पर देखने के लिए मिलते हैं यहां के साथ के सागर झील और माधव सागर झील इस पार्क की सुंदरता में चार- चाँद लगते हैं सुबह या शाम के समय यहां की सेर आपको प्रकृति के बहुत करीब ले जाती है।
📌 Entry Time: सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक
📌 Best Time to Visit: अक्टूबर से मार्च
🕍 2. छत्री कॉम्प्लेक्स (Chhatri Complex)
छतरी कंपलेक्स शिवपुरी का एक रत्न है यहां सिंधिया राजघराने के राजा और रानियां की स्मृति में बने खूबसूरत संगमरमर की छतरियां हैं इनमें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध माधव राय सिंधिया की छतरी और महारानी सकाराम बाई की छतरी है इनकी बनावट काफी खूबसूरत है और राजस्थानी शैली का यहां पर सुंदर मिसनरी देखने के लिए मिलता है शाम के समय यहां का वातावरण काफी ज्यादा शांत होता है।
इनमें से सबसे प्रसिद्ध हैं —
- माधवराव सिंधिया की छत्री
- महारानी सखाराम बाई की छत्री
💦 3. भूरा खेरा झरना (Bhura Khaira Waterfall)
भूरा खेरा झरना अगर आप प्रकृति को पसंद करते हैं तो भूरा खेरा वॉटरफॉल आपको जरूर जाना चाहिए यह झरना हरियाली के बीच बना हुआ है और मानसून में यहां का नजारा स्वर्ग के जैसा होता है यहां पिकनिक के लिए एक शानदार जगह है और पैकिंग और फोटो का अभी का मजा अभी यहां पर लिया जा सकता है।
📍 Location: शिवपुरी से लगभग 30 किलोमीटर दूर
🌊 4. साक्य सागर झील (Sakhya Sagar Lake)
शाक्य सागर झील माधव नेशनल पार्क के अंदर स्थित है और यहां वोटिंग का मजा भी लिया जा सकता है यह झील 20 सदी की शुरुआत में बनाई गई थी और इसका शांत वातावरण मन को सुकून देता है झील के पास जॉर्ज केसर नामक एक ऐतिहासिक किला भी है जहां से झील का शानदार नजारा दिखाई देता है।
🏰 5. जॉर्ज कैसल (George Castle)
जॉर्ज कैसल जॉर्ज के साथ ब्रिटिश काल में महाराज माधव राज सिंधिया ने इंग्लैंड के राजा जॉर्ज पंचम के वेलकम में बनवाया था हालांकि राजा यहाँ कभी नहीं आए लेकिन यह किला आज भी अपनी भव्यता और शानदार बाजारों के लिए प्रसिद्ध है यहां से सूरज डूबने और सूरज उगने का नजारा देखने लायक होता है।
🪷 6. बाणगंगा मंदिर (Banganga Temple)
बाणगंगा मंदिर यह प्राचीन मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और इसके पास 52 प्राकृतिक कुंड है धार्मिक मान्यता है कि पांडवों ने अपने वनवास काल में यहां पूजा की थी यहां का वातावरण काफी ज्यादा शांत और पवित्र माना जाता है।
🕉️ 7. सिद्धेश्वर मंदिर (Siddheshwar Temple)
सिद्धेश्वर मंदिर शिवपुरी के बीच सिद्धेस्वर महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और मंदिर के आधार केंद्र में शिवलिंगों से पार्वती की मूर्ति विराजमान है श्रावण मास और महाशिवरात्रि के दौरान यहां हजारों भक्तों की भीड़ लगती है।
🦋 8. करेरा वाइल्डलाइफ सेंचुरी (Karra Wildlife Sanctuary)
करेला वाइल्डलाइफ अगर आप वाइल्डलाइफ में इंट्रेस्ट रखते है तो आपके लिए अच्छी जगह है यहां पर आप ग्रेट इंडियन बस्टर्ड त्योहार और कई प्रजाति के पक्षी भी देख सकते हैं यह जगह वर्ल्ड वाचिंग के लिए काफी अच्छी मानी जाती है।
🛕 9. सुरवाया किला (Survaya Fort)
सुरवाया किला प्राचीन काल में बुंदेली के द्वारा बनवाया गया था यह किला अनोखी बनावट और ऊंचाई के कारण काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यहां से आसपास का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है इतिहास प्रेमियों के लिए यह जगह स्वर्गे के समान है।
🚗 10. शिवपुरी में घूमने का सबसे अच्छा समय
शिवपुरी का मौसम सालभर काफी ज्यादा सुहाना रहता है लेकिन घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी तक होता है इस दौरान जंगलों में पानी भरपूर रहता है और जंगल भी हरियाली से भाग जाते हैं।
🌤️ कैसे पहुँचे शिवपुरी (How to Reach Shivpuri)
By Road:
शिवपुरी, ग्वालियर (120 km), झांसी (100 km) और भोपाल (280 km) से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह जुड़ा है।
By Train:
शिवपुरी रेलवे स्टेशन दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर स्थित है। यहाँ से टैक्सी और ऑटो आसानी से मिल जाते हैं।
By Air:
सबसे नजदीकी एयरपोर्ट ग्वालियर एयरपोर्ट है, जो लगभग 120 किमी दूर है।
🏨 कहां ठहरें (Where to Stay in Shivpuri)
शिवपुरी में हर बजट के होटल और गेस्ट हाउस उपलब्ध हैं।
अगर आप नेचर के करीब रहना चाहते हैं तो माधव नेशनल पार्क के आसपास के रिसॉर्ट्स चुन सकते हैं।
कई सरकारी रेस्ट हाउस भी उपलब्ध हैं।
🍛 क्या खाएं (Local Food)
यहाँ का खाना पूरी तरह मध्य प्रदेशी स्वाद से भरा है।
आपको यहाँ पोहे, दाल-बाफला, भुट्टे का कीस, और सेव पराठा ज़रूर ट्राई करना चाहिए।
🧭 नजदीकी घूमने की जगहें (Nearby Places to Visit)
अगर आपके पास समय है तो आप शिवपुरी के आसपास की जगहें भी देख सकते हैं, जैसे –
- ग्वालियर किला (120 किमी)
- झांसी का किला (100 किमी)
- ओरछा (110 किमी)
यहाँ आपके वेबसाइट के relevant articles किए गए हैं 👇
- Deoghar Me Ghumne Ki Jagah
- Vaishali Me Ghumne Ki Jagah
- Aizawl Me Ghumne Ki Jagah
- Tezpur Me Ghumne Ki Jagah
- Sivasagar Me Ghumne Ki Jagah
📖 निष्कर्ष (Conclusion)
शिवपुरी एक जैसी जगह है जहां प्राकृतिक इतिहास को संस्कीरति तीनों का सुंदर संगम देखने के लिए मिलता है यहां के हरे भरे झरने और मंदिर हर प्रकार के टूरिस्ट के लिए कुछ ना कुछ खास पेश करते हैं अगर आप मध्य प्रदेश में एक शांत और प्राकृतिक ऐतिहासिक ट्रेवल की तलाश में है तो शिवपुरी जरूर जाएं यह जगह आपको निराश नहीं करेगी अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Shivpuri Me Ghumne Ki Jagah अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।







