telangana me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by lakshay meena

By Lakshay Meena

Date:

181 views

telangana me ghumne ki jagah

telangana me ghumne ki jagah – तेलंगाना भारत का एक दक्षिणी राज्य है जिसकी राजधानी हैदराबाद है यह राज्य 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग होकर भारत का 29 व राज्य बना और यह संस्कृति भाषा और परंपरा काफी अलग है तेलंगाना में घूमने के लिए आपको काफी सारी जगह मिल जाएंगे भारत के दक्षिणी भाग तेलंगाना घूमने के लिए जाते हैं तेलंगाना में आपको तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद देखने के लिए मिल जाएगी इसके अलावा तेलंगाना का इतिहास काफी पुराना रहा है और तेलंगाना में बोली जाने वाली भाषा तेलुगु है इसके अलावा यहां पर उर्दू और हिंदी भाषा भी बोली जाती है तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद एक आईटी हब है तेलंगाना में प्रमुख नदियां गोदावरी और कृष्णा है अगर आप घूमने के शौकीन है तो आपको तेलंगाना घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए क्योंकि तेलंगाना में घूमने के लिए आपको बहुत सारी खूबसूरत जगह मिल जाएंगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

1. हैदराबाद – telangana me ghumne ki jagah

हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी और भारत के सबसे प्रमुख महानगरों में से एक है इसे भाग्य नगर  के नाम से भी जाना जाता है यह शहर ऐतिहासिक विरासत आईटी इंडस्ट्री संस्कृति और खानपान के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है हैदराबाद की स्थापना 1591 में मुहम्मद कुली कुतुब शाह ने की थी बाद में यह निजाम की राजधानी बनी और अपने समृद्ध महलों हवेलियों और रईसी जीवन शैली के लिए इसे जाने- जाना लगा 1948 में हैदराबाद भारत का हिस्सा बना और 2014 में तेलंगाना के अलग होने के बाद एवं भारत के तेलंगाना की राजधानी बना यहां पर आपको घूमने के लिए बहुत कुछ मिल जाएगा चारमीनार हैदराबाद की पहचान 1591 में बना यह ऐतिहासिक स्मारक है इसके अलावा गोलकुंडा किला विशाल किला जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग आते हैं अगर आप तेलंगाना घूमने के लिए जाते हैं तो आपको हैदराबाद घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

2. रामोजी फिल्म सिटी – telangana me ghumne ki jagah

रामोजी फिल्म सिटी की बात करें तो वह हैदराबाद का वह जादू है जहां बॉलीवुड और सिनेमा की दुनिया बस्ती है रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद से करीब 35 किलोमीटर दूर दुनिया का सबसे बड़ा फिल्मी स्टूडियो  है यह 2000 एकड़ में फैला है यहाँ  फिल्म शूटिंग की जगह नहीं है बल्कि एक शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन है याह हर कोने में सिनेमा का जादू थीम पार्क का मजा और परिवार के साथ घूमने का मौका मिलता है यह 500 से ज्यादा सेट  है घाट शहर हवाई अड्डा महल  रेलवे स्टेशन और बाहुबली और आदिवासी ढेर सारी बॉलीवुड फिल्मों की यहां पर शूटिंग हुई है ऐसा लगता है जैसे किसी का फिल्म का हिस्सा बन गए हैं अगर आप तेलंगाना घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको रामोजी फिल्म सिटी घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

3. नागार्जुन सागर – telangana me ghumne ki jagah

नागार्जुन सागर तेलंगाना के नलकुंडा जिले और आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले की सीमा पर बसा हैदराबाद से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है यह जगह नागार्जुन सागर बांध के लिए मसूर है जो कृष्णा नदी पर बना हुआ है सबसे बड़े बांधों में से यह एक डेम है  यहां पर आपको झील झरने और प्रकृति का जादू एक साथ देखने को मिलता है इस डेम को 1967 में बनाया गया था और यह डेम 124 मी ऊँचा डेढ़ किलोमीटर लंबा है इस बांध के पानी का उपयोग बिजली और सिंचाई के लिए किया जाता है अगर आप तेलंगाना घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको नागार्जुन की घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

4. भद्राचलम – telangana me ghumne ki jagah

भद्राचलम तेलंगाना के भद्राचलम गोदावरी जिले में गोदावरी नदी के तट पर बसा एक छोटा सा शहर है जो हैदराबाद से करीब 300 किलोमीटर दूर है इसे तेलंगाना का अयोध्या कहा जाता है क्योंकि यहां भगवान राम को समांतर श्री रामचंद्र स्वामी मंदिर है जो धार्मिक महत्व के अलावा यहां की हरियाली नदी और शांत बाएब के लिए जाना जाता है श्री रामचंद्र स्वामी मंदिर को 17 बी शताब्दी में बनाया गया है यह मंदिर भद्राचलम का दिल है मानता है यह है कि भगवान राम सीता और लक्ष्मण ने त्रेता युग में यहां पर समय बिताया था मंदिर की मूर्तियां और गोदावरी नदी का किनारा इसे खास बनाते हैं अगर आप तेलंगाना घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपके भद्राचलम घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

5. चिलकुर बालाजी मंदिर – telangana me ghumne ki jagah

चिलकुर बालाजी मंदिर हैदराबाद से करीब 25 से 30 किलोमीटर दूर चलकर गांव में उस्मान सागर झील के पास बस है इसे बीजा बालाजी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि मानता है कि यह है कि भगवान वेंकटेश बालाजी से जुड़ी है यहां अगर आप जाना चाहते हैं तो आप वीजा  के लिए यहां पर प्रार्थना कर सकते हैं और आपकी प्रार्थना यहां पर पूरी हो जाती है तब आपको यहां पर 108 परिक्रमा लगानी होती है यह मंदिर 500 साल से ज्यादा पुराना है और भगवान वेंकटेश और देवी को समर्पित है लोग याह नौकरी या अन्य मनोकामना के लिए आते हैं

तेलंगाना घूमने के लिए कब जाएं – telangana me ghumne ki jagah

तेलंगाना घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियां यानी अक्टूबर से फरबरी का होता है जब मौसम सुहाना और घूमने के लिए एकदम परफेक्ट होता है और टेंपरेचर यहां 15 से 30 डिग्री सेल्सियस होता है ठंडी में यहां घूमने में काफी ज्यादा मजा आता है इसके अलावा बरसात के मौसम में भी यहां घूमने के लिए जा सकते हैं और बरसात में यहां का टेंपरेचर 40 डिग्री के आसपास पड़ता है लेकिन गर्मी में 45 डिग्री के आसपास हो जाता है इसलिए आपको गर्मी में यहां पर जाने से बचना चाहिए

निष्कर्ष   – telangana me ghumne ki jagah

दोस्तों जैसा कि आपने हमारे इस आर्टिकल में पढ़ा है तेलंगाना के बारे में तेलंगाना कैसा राज्य तेलंगाना में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और तेलंगाना घूमने के लिए हमें कौन से मौसम में जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम तेलंगाना में घूमने के लिए कब जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल telangana me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts

Lakshay Meena

LAKSHAY Meena is a travel blogger and founder of travellpe.online, passionate about exploring hidden gems and sharing travel tips to help others plan memorable trips across India.

Leave a Comment